श्री नरेन्द्र भाई मोदी, वर्तमान प्रधानमंत्री

जैसे ऋषिवर के सानिध्य, उनके आशीर्वाद से हम सबके जीवन को धन्यता प्राप्त होती है – मेरा ऐसा सौभाग्य रहा है कि जीवन में जब कोई नहीं जानता था उस समय से बापूजी के आशीर्वाद मुझे मिलते रहे हैं, स्नेह मिलता रहा है। मैं मानता हूँ कि बापू के शब्दों में एक यौगिक शक्ति रहती है। उस यौगिक शक्ति के भरोसे हम करोड़ों गुजरातवासियों के सपने साकार होंगे।

श्री अटल बिहारी वाजपेयीतत्कालीन प्रधानमंत्री

पूज्य बापूजी सारे देश में भ्रमण करके जागरण का शंखनाद कर रहे हैं , सर्वधर्म-समभाव की शिक्षा दे रहे हैं, संस्कार दे रहे हैं तथा अच्छे और बुरे में भेद करना सीखा रहे हैं | हैं तथा अच्छे और बुरे में भेद करना सीखा रहे हैं |

vajpai
Abdul-Kalam

- डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलामतत्कालीन राष्ट्रपति

पूज्य बापूजी एवं उनके आश्रम द्वारा गरीबों और पिछड़े लोगों को ऊपर उठाने के कर्य चलाये जा रहे हैं, मुझे प्रसन्नता है | मानव कल्याण के लिए, विशेषतः प्रेम व् भाईचारे के सन्देश के माध्यम से किये जा रहे विभिन्न आध्यात्मिक एवं मानवीय प्रयास समाज की उन्नति केलिए सहरानीय हैं |

|

- " श्री राजनाथ सिंह, वर्तमान भारत के रक्षा मंत्री

हमारे सबके आस्था व विश्वास के केन्द्र परम पूज्य बापूजी के देशभर में तथा दुनिया के दूसरे देशों में जो प्रवचन चलते हैं, उनके द्वारा अध्यात्म की प्रेरणा हम सबको मिलती रहती है। मैं पुनः उनके चरणों में शीश झुकाकर उन्हें हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूँ।
rj
gadkadi

श्री नितिन गडकरी वर्तमान केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग

श्रद्धेय पूज्य बापूजी ने श मुझे आशीर्वाद दिया है। ਵਿ उनके आशीर्वाद से मुझे समाज में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
करोड़ों लोगों को जीवन जीने का मार्ग आपके विचारों से मिलता है। संस्कार और शिक्षा के माध्यम से आपने यह जो लोक-प्रबोधन किया है, इससे हमारे देश में और समाज में अच्छे नागरिक तैयार होंगे जो देश और समाज का गौरव बढ़ाते जायेंगे।
श्री अशोक सिंहलजी

मुख्य संरक्षक व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, विहिप

“७६ साल की उम्र में पूज्य बापूजी को गलत तरीके से फँसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। बापूजी को बहुत कष्ट दिया गया है। उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।” –
Ashok_Singhal
shivraj

श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

“जगत के हित और प्यारों के कल्याण के लिए जिन्होंने यह देह धारण की है, ऐसे पूज्य बापूजी के चरणों में मैं प्रणाम करता हूँ । आपने जो बातें कही हैं, हम उनका पालन करेंगे।”

सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायविद् श्री राम जेठमलानी

“संत श्री आशारामजी बापू पर किया गया केस झूठा है। लड़की की कहानी विश्वास करने योग्य नहीं है। “

ram jet malani