रक्षाबंधन के शुभ पर्व पर प्यारे बापूजी को बंधे राखी |
इस दिन शिष्य गुरुदेव को मानसिक पूजन करके मानसिक रक्षासूत्र बांधे | व् ह्रदयपूर्वक प्राथना करें – “हे कृपासिंधु पूज्य गुरुदेव | हम यह रक्षासूत्र बांधकर आपसे यही विनती करते हैं की हमारी श्रद्धा, भक्ति, प्रीति आपके चरणों में नित्यप्रति बढ़ती रहे | कैसी भी विकट परिस्थिति आये, हम आपके बताये पथ से कभी विचलित न हों | ‘हे कृपासिंधु पूज्य गुरुदेव ! आज हम शुभ संकल्प करते हैं की आपकी आयु आरोग्य, यश, कीर्ति, ओज-तेज खूब-खूब बढ़े |

Articles

Greetings

Videos