23
Jan
- पीला रंग : 2 चम्मच हल्दी चूर्ण 2 लीटर पानी में उबालें ।
- जामुनी रंग : चुकंदर उबालकर पीस के पानी में मिला लें ।
- काला रंग : ऑंवला पाउडर लोहे के बर्तन में रातभर भिगोयें ।
- लाल रंग : आधे कप पानी में 2 चम्मच हल्दी चूर्ण व चुटकीभर चूना मिलाकर 10 लीटर पानी में डाल दें ।
- चटक केसरिया रंग : पलाश के फूलों को या उसके पाउडर को रातभर भिगोकर उबाल लें ।
इसके पैकेट व ऑंवला पाउडर संत श्री आशारामजी आश्रम की समितियों के सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध हैं । फोन : (079) 61210769 या विजिट करें : ashramestore.com
- एक पलाश-पुष्प पीसकर दूध में मिलाकर गर्भवती महिला को रोज पिलाने से बल-वीर्यवान संतान की प्राप्ति होती है ।
Give a Reply