23
Jan
- लाल गुलाल : सूखे लाल गुड़हल के फूलों का चूर्ण उपयोग करें ।
- हरा गुलाल : गुलमोहर अथवा रातरानी की पत्तियों को सुखाकर पीस लें।
- भूरा हरा गुलाल : मेंहदी चूर्ण के साथ ऑंवला चूर्ण मिला लें ।
- पीला गुलाल : 4 चम्मच बेसन में 2 चम्मच हल्दी चूर्ण मिलायें ।
- पलाश के पत्ते व अन्य सामग्री से बनी बुद्धिवर्धक ‘स्पेशल गौ-चंदन धूपबत्ती’ व पलाश के फूलों से बना शीतलता व स्फूर्तिप्रदायक ‘पलाश शरबत’ संत श्री आशारामजी आश्रम की समितियों के सेवाकेन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं।
Give a Reply