23
Jan
‘‘रंगों के जहरीले रसायन त्वचा के द्वारा जल्द ही खून में मिल जाते हैं ओर हीमोग्लोबिन के साथ प्रतिक्रिया कर मस्तिष्क और हृदय जैसे महत्वपूर्ण केन्द्रों को ऑक्सीजन से रहित कर देते है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है ।’’ – डॉ. एस. मर्चेंट
‘‘पानी से भरे गुब्बारे तो इतने खतरनाक होते हैं कि मस्तिष्क व ऑंखों को अंदरूनी घाव पहुँचा सकते हैा, जो जानलेवा भी हो सकता है।‘‘ – नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मेहता
Give a Reply