Feeding Poor, Madhya Pradesh
Prasad
ओडिशा के आदिवासी क्षेत्र कंधमाल जिला ऋषिमाल पर्वत के ऊपर स्थित पीडिकारिपी गाँव में विश्वशांति महायज्ञ के साथ श्री ओमकार भाई के सान्निध्य में सत्संग एवं भण्डारा ।
सत्संग स्थल बाबा आत्माराम साहब, गुरुद्वारा, कटनी में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा किया गया योग व उच्च संस्कार शिक्षा कार्यक्रम ।
लुधियाना, पंजाब में महिला उत्थान मंडल की बहनों द्वारा किया गया प्रसाद वितरण कार्यक्रम ।
महिला उत्थान मंडल जबलपुर द्वारा किया गया श्री आशारामायणजी का पाठ व खीर वितरण ।
छिंदवाड़ा के देवरी ग्राम के आसपास के जरूरतमंद को कम्बल, वस्त्र, मिठाई, तेल, बाति, आनाज, भोजन प्रसादी, सत्साहित्य का वितरण ।
गर्रा, वारासीवनी, बालाघाट में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा किया गया 600 लोक कल्याण सेतु एवं 2200 ऋषि प्रसाद का वितरण ।