18
Feb
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चमत्कारिक रक्षा
29 अगस्त 2012 को पूज्य बापूजी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसके तीन टुकडे हो गये लेकिन यह एक चमत्कार ही था कि न तो बापूजी को और न ही पायलट अथवा सह-यात्रियों को कोई चोट आई ।
इस दुर्घटना का वीडियो देखकर आप समझ सकते हैं कि दुर्घटना कितनी गंभीर थी और किसी भी साधारण व्यक्ति का इसमें बच पाना संभव नहीं था लेकिन ठीक इस घटना के तुरंत बाद गोधरा में पूज्य गुरूदेव सत्संग स्थल पर उसी फकीरी
मस्ती में आनंद के साथ पहुंचे, साधकों को दुर्घटना की गंभीरता बतायी और फिर महा-मृत्युंजय जैसे वैदिक मंत्रों के महत्व के बारे में बताया जिसने उन्हे और पायलट सहित उनके साधकों को बचा लिया । धर्म की रक्षा हेतु कलयुग में भी प्रकृति चमत्कार दिखाती है।

Give a Reply